Search
Close this search box.

महिलाओं के लिए समाज और युवाओ को जागरूक करने के लिए मालधन के युवा हरजीत सिंह ने की 11 किलोमीटर की रिवर्स दौड़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

मालधन (सलीम अहमद) मालधन का एक युवा हरजीत सिंह महिलाओ के सम्मान और समाज में हो रहे महिलाओं के साथ अन्याय के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए प्रतापपुर ऊधम सिंह नगर से मालधन तक 11 किलोमीटर उल्टा दौड़ा। हरजीत उत्तराखंड का पहला एथलिस्ट है जिसके द्वारा 11 किलो मीटर रिवर्स रनिंग की गई हरजीत सिंह इससे पहले भी बहन मनीशा वाल्मीकि के साथ हाथरस गैंग की घटना के समय भी लगभग तीस किलोमीटर दौड़कर अपना विरोध प्रकट कर चुका है हरजीत ने बताया कि मेरे द्वारा 11 किलो मीटर की रिवर्स रनिंग एक घंटा सात मिनट में की गई है इसकी तैयारी सपना कुमारी के द्वारा करवाई गई थी वीमेन सेफ्टी वीमेन होनोउर की थीम के साथ समाज को जागरूक करने के लिए मैने ये 11 किलोमीटर की रिवर्स रनिंग की हैं

Leave a Comment

और पढ़ें