काशीपुर -(सुनील शर्मा) काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा रामनगर रोड स्थित राजकीय चिकित्सालय में मरीजों और रैन बसेरा में गुजारा कर रहे लोगों को फल और मास्क वितरण किये गये। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की सेवा के लिए कांग्रेस सदैव तत्पर है फल वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि पिछले काफी समय से देश और प्रदेश की जनता ने कोरोना संक्रमण जैसी घातक बीमारी से संघर्ष करते हुए अपने आप और दूसरों को भी बचाने में युद्ध स्तरीय जीवन से संघर्ष करते हुए वीर योद्धा की तरह लोगों में जीने की इच्छा को पनपने दिया है जिससे कि आज कोरोना संक्रमण का असर कम हुआ है लेकिन अभी पूरी तरीके से समाप्त नहीं हुआ । उन्होंने कहा कि भविष्य में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के प्रचंड रूप और लक्षणों से बचने के लिए लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य ही करना चाहिए ।