रुद्रपुर – ( शादाब हुसैन ) कांग्रेसियों ने महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार का पुतला फूंका देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेसियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है क्षेत्र में कांग्रेसियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष उधम सिंह नगर ने जोरदार विरोध किया इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार का पुतला भी फूका इसी दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश केंद्र सरकार की भाजपा सरकार पूरी तरीके से नाकाम हो चुकी है उन्होंने कहा सरकार की नाकामियों के कारण ना तो कोरोना महामारी ने सरकार नियंत्रण कर पाई जनता के ऊपर महंगाई बोझ बढ़ा दिया चाहे गैस सिलेंडर हो या पेट्रोल डीजल या सरसों का तेल हर चीज में कमरतोड़ महंगाई की मार जनता झेल रही है जब 2014 में कांग्रेस की सरकार थी देश के प्रधानमंत्री अपना राग अलाप देते थे कि हमारी सरकार आएगी तो ₹35 लीटर पेट्रोल मिलेगा काला धन वापस आएगा तो 1500000 रुपए हर गरीब के खाते में डाले जाएंगे मैं पूछना चाहता हूं कि वह अच्छे दिन का वादा करने वाली केंद्र सरकार गरीबों के व्यापारियों को खून के आंसू रुला रही है इसलिए अब जनता जाग चुकी है आने वाले 2022 में जनता इनको पूरी तरीके से भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी व्यापारी पूरी तरीके से टूट चुके हैं सरकार को चाहिए व्यापारियों के बिजली के बिल माफ करें स्कूलों की 3 महीने की फीस माफ की जानी चाहिए, बैंक को 3 महीने की छूट देना चाहिए और व्यापारियों को हर तरीके से छूट देनी चाहिए व्यापारी टैक्स देने का अधिकार रखता है तो राहत पैकेज का सभी व्यापारी अधिकार रखते हैं इसलिए राज्य और केंद्र सरकार से व्यापारियों के हित को देखते हुए राज केंद्र सरकार से मांग करता हूं बिजली का बिल, स्कूल की फीस, बैंक ईएमआई सब पर रोक लगाई जाना चाहिए क्योंकि उसके सामने भूखमरी का संकट पैदा हो गया है बाजार की हालत ख़राब हो चुकी है व्यापारी बाज़ार खोलने की मांग कर रहे हैं,

