हरिद्वार – (वन्दना गुप्ता ) कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मंगलौर विधायक काजी निज़ामुद्दीन की माता जी का कुछ दिनों पहले देहांत ही गया था। जिसके बाद विधायक के घर पर कई वरिष्ट नेता और मंत्रियों का आना जाना लगा हुआ है तो वही राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट विधायक काजी निज़ामुद्दीन की माता के देहांत पर शोक व्यक्त करने मंगलौर पहुँचे। बंद कमरे में एक घंटा बातचीत के बाद सचिन पायलट और काजी निजामुद्दीन बाहर निकले वही सचिन पायलट ने कहा कि मैं अपने दोस्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता काजी निजामुद्दीन की माता जी के देहांत के बाद उनका दुख बांटने उनके घर आया हूं सचिन पायलट ने राजस्थान के सियासी उलटफेर के सवाल पर उत्तराखंड सरकार पर अपना निशाना साध दिया। वह बोले उत्तराखंड में चेहरा बदलने से कुछ नहीं होने वाला है उत्तराखंड में भारी प्रचंड के साथ में कांग्रेस अपनी सरकार बनाने जा रही है। तो वही सचिन पायलट राजस्थान गहलौत सरकार में चल रही सिसायत पर जवाब देने से बचते नजर आए। जबकि सचिन पायलट कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए है। ऐसे में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी सरगर्मी तेज हो गई है।