रुद्रपुर (शम्मी मैहर) भारत भूषण चुघ भाजपा नेता रुद्रपुर ने कोविड-19 में गरीबों को बांटा राशन उत्तराखंड खबरनामा से की खास बातचीत और उनहोने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि करोना काल में अत्येधिक लोग इस महामारी से मर रहे हैं इसलिए लोगो के लिए मेरा संदेश है कि सभी लोग मार्क्स लगाएं सैनिटाइजर का प्रयोग करें यदि किसी व्यक्ति के पास सैनिटाइजर खरीदने की क्षमता नहीं है तो वह साबुन से बार-बार हाथ धोएं, नाक, मुंह पर हाथ न लगाएं सावधानी बरतनी आवश्यक है शासन प्रशासन का सहयोग करें घर से फालतू बाहर ना निकले 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी,, गांधी पार्क रुद्रपुर में उनहोने कोरोना महामरी से बचाओ के आश्वासन देते हुए राशन किट भी बाटी