Uncategorized

भारतीय अर्थव्यवस्था ने की जोरदार वापसी, लेकिन गिरावट का जोखिम बरकरार- RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

ख़बर शेयर करें -

                    आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को फॉरेन एक्सचेंज डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FEDAI) के वार्षिक कार्यक्रम का वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने जोरदार वापसी की है बस त्योहारी सीजन के बाद मांग में स्थिरता पर नजर बनाए रखने की जरूरत।

यह भी पढ़ें 👉  घर से बिना बताए गई महिला को ऑपरेशन स्माइल टीम ने हरिद्वार से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

और गवर्नर ने कहा कि आरबीआई वित्तीय बाजारों के कामकाज को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए सजग है और हम सभी नकारात्मक जोखिम को कम करने के लिए काम करते रहेंगे। पूंजी खाते के परिवर्तन को एक घटना के बजाए एक प्रक्रिया के रूप में देखने का नजरिया जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  घर से बिना बताए गई महिला को ऑपरेशन स्माइल टीम ने हरिद्वार से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

वृद्धि के लिए बरकरार है गिरावट का जोखिम

शक्तिकांत दास ने कहा कि पूरी दुनिया के साथ भारत की वृद्धि में भी गिरावट आने का जोखिम बना हुआ है। आपको बता दें कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में 23.9 फीसद की गिरावट आयी थी। आरबीआई के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 9.5 फीसदी की गिरावट आ सकती है। दास ने कहा कि अर्थव्यवस्था में वृद्धि हुई है, लेकिन यूरोप और भारत के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के दोबारा फैलने की वजह से वृद्धि में गिरावट का जोखिम बरकरार है।

Leave a Reply