जलभराव से निजात दिलाने के प्रयास शुरू, शीघ्र बनेगा सीसी मार्ग
लालकुआं – ( ज़फर अंसारी ) भाजपा नेता पवन चौहान ने यहां लालकुआं में फलाहारी आश्रम से 25 एकड़ मार्ग की बदहाली के समाधान का प्रयास शुरू कर दिया है, लालकुआं विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक पद के प्रबल दावेदार पवन चौहान ने कहा कि जलभराव की समस्या गंभीर थी लिहाजा इसके समाधान के प्रयास तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिए गए हैं, उन्होंने भरोसा दिलाया कि उक्त बदहाल मार्ग अब जल्दी ही सीसी मार्ग में तब्दील हो जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी इधर भाजपा नेता पवन चौहान द्वारा किए जा रहे प्रयासों को लोगों ने सराहनीय बताया है उल्लेखनीय है कि उक्तमार्ग की बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था तथा क्षेत्र के युवा नेता इमरान खान द्वारा समय-समय पर इस को लेकर आंदोलन भी किए गए थे भाजपा नेता पवन चौहान के साथ नगर अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट अनुसूचित मोर्चा के नेता मनोज मौर्या भी मौजूद थे