हरिद्वार (वंदना गुप्ता) पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से भाजपा नेताओं पर हो रहे हमले और कार्यालयों पर हो रही आगजनी की घटनाओं को लेकर देशभर में भाजपा प्रदर्शन कर रही है हरिद्वार ज्वालापुर देहात से भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने अपने कैम्प कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर धरना दिया और एसडीम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि ममता बनर्जी के इशारे पर यह सब हमले और आगजनी की घटनाएं हो रही है भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर उनकी हत्या करवाई जा रही है महिला कार्यकर्ताओं के साथ बलात्कार की घटनाएं घट रही है इसके चलते हमने आज धरना दिया है और एसडीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है ज्ञापन के माध्यम से हमने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है बीजेपी जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान का कहना है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी टीएमसी सहित सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव लड़ा चुनाव में हार जीत लगी रहती है मगर जिस तरह से टीएमसी की सरकार के संरक्षण में उनके गुंडों ने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के प्रतिष्ठान और घरों को जलाया है और उनकी हत्या की है और भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ जो बलात्कार की घटना की गई है यह बहुत ही शर्मिंदगी का कार्य है भारतीय जनता पार्टी मांग करती है ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही है इससे बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता काफी आक्रोशित है इन घटनाओं को लेकर हरिद्वार ज्वालापुर बीजेपी विधायक और जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना दिया गया और एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की गई