Search
Close this search box.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्य मंत्री ने पूजन कर लिया आशीर्वाद,,संगठन को किया जाएगा मजबूत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार (वंदना गुप्ता) नई जिम्मेदारी मिलने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर माँ गँगा की पूजा और दुग्धाभिषेक किया इस दौरान उनके साथ जिले के कई विधायक और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जहांप्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने संगठन को मजबूत कर 2022 के चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिलाने की बात कही तो वही राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आज मां गंगा का आशीर्वाद लिया है और कामना करी है कि जो मुझे जिम्मेदारी मिली है उसको मैं सफलतापूर्वक निभाओ प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मां गंगा का आशीर्वाद लेने पहुंचे मदन कौशिक का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कल कार्यालय में प्रवेश किया गया आज विधिवत रूप से मेरे द्वारा चार्ज लिया गया उसके तुरंत बाद ही मां गंगा का आशीर्वाद लेने में हरिद्वार आया हूं मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद के साथ सभी विधायक गण और जिले के पदाधिकारी गंगा पूजन में शामिल रहे और आशीर्वाद मांगा है कि 2022 विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत आप हो और राज्य में सुख शांति बनी रहे प्रदेश अध्यक्ष बनने पर मदन कौशिक का कहना है जब किसी भी कार्यकर्ताओं को कोई भी जिम्मेदारी दी जाती है तो उसको वह बखूबी निभाता है मुझे प्रदेश संगठन और सरकार में कई पद मिले हैं उनको मेरे द्वारा बखूबी निभाया गया है इनका कहना है कि संगठन को मजबूत करने के लिए काम करना शुरू कर दिया 21 मार्च से 25 मार्च तक वो कुमाऊं मंडल के कई जिलों का दौरा करेंगे और बूथ स्तर के बीजेपी कार्यकर्ता को चार्ज करना और प्रचंड बहुमत के लिए संकल्पित करना ही उनका लक्ष्य है वही मदन कौशिक ने यह भी बताया कि जरूरत पड़ी तो संगठन में परिवर्तन भी किया जाएगा। वही राज्यमत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ गँगा पूजा करके उन्होंने मां गंगा से यही आशीर्वाद मांगा है कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे निभाने में सफल हो सकें। राजनीति में धुर विरोधी रहे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्यमंत्री स्वामी यतिस्वरानंद द्वारा मां गंगा का पूजन किया गया और दोनों ने ही कामना की संगठन और सरकार में उन्हें जो दायित्व दिया गया है उसको वह बखूबी निभाए अब देखना होगा संगठन को मदन कौशिक कितना मजबूत कर पाते हैं तो वही राज्य मंत्री बनने पर स्वामी यतिस्वरानंद हरिद्वार की जनता का कितना कार्य कर पाते हैं

Leave a Comment

और पढ़ें