हल्द्वानी। दो दिन की मंडी की बंदी से जैसे ही सोमवार को एक बार मंडी खुली तो यहां पर सब्जी खरीदने वालों की भीड़ सी लग गयी। लोगों का कहना है कि भीड़ बढ़ने से जहंा कोरोना नियमों के टूटने मेें देरी नहीं लगी। वहीं प्रशासन और पुलिस भी लोगों को भीड़ बढ़ने पर कार्रवाई की चेतावनी देती देखी गयी। वहीं सड़कों पर भीड़ बड़ने से जाम की स्थिति भी दिखायी गयी।
ज्ञात हो कि शनिवार और रविवार को प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखकर दो दिन के बाजार बंद करा दिया था। इधर दो दिनों के बाद जैसे ही सोमवार को सब्जी मंडी और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली गयी तो वैसे ही लोग भी खरीददारी को उमड़ पड़े। हालाकि लोग भीड़ में जाने से बचते हुए देखे गये लेकिन फिर भी कहीं न कहीं वे भीड़़ के चंगुल से अपने आप को दूर नहीं रख सके। मंगलपड़ाव सब्जी मंडी में पीलीकोठी से सब्जी खरीदने आये जीसी पांडे का कहना था कि हालाकि और दिनों उनकी गलियों में सब्जी व फल बेचने वाले आते थे लेकिन आजकल बीमारी के चलते वे नहीं आ रहे हैं। इसलिए उन्हें यहां आना पड़ा। वहीं काठगोदाम से सब्जी खरीदने आये भुवन का कहना है कि पहले वह आसपास की हाट बाजारों से सब्जी खरीद लिया करते थे। जब से हाट बाजार बंद हैं तब से वे यहां सब्जी खरीदने आ रहे हैं। इधर कुछ लोग भीड़ के कारण बाजार क्षेत्र में डबल मास्क लगाते हुए देखे गये। इधर बाजार में भीड़ के कारण अनेक स्थानों पर जाम की स्थिति आ गयी। इस दौरान यहां लोगेां का कहना था कि लोग अपने वाहनों को रोड में खड़ा करके खरीददारी करने के लिए इधर-उधर चले जाते हैं जिससे जाम लग जाता है।