उत्तराखण्ड बाजपुर

बाजपुर में ऑक्सीजन पाईपलाइन का केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने किया शुभारम्भ

ख़बर शेयर करें -

बाजपुर (ज़फर अंसारी) बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने 13 लाख 51 हजार रुपए की लागत से लगाई गई ऑक्सीजन की पाईपलाइन ओर आइसुलेशन वार्ड का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगाकर जनता को राहत देने की बात कही है। बता दें कि बाजपुर में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लगातार ऑक्सीजन की पाइप लाइन बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाए जाने की मांग की जा रही थी। जिसके चलते बीते दिनों कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने विधायक निधि से 13 लाख 51 हजार रुपए की लागत से ऑक्सीजन की पाइप लाइन लगाने के कार्य का शुभारंभ किया था। ऑक्सीजन की पाइप लाइन लगाने का कार्य पूर्ण होने के बाद कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने फीता काटकर ऑक्सीजन की पाइप लाइन और आइसोलेशन वार्ड का शुभारंभ किया। जिसके उपरांत कैबिनेट मंत्री ने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस और ब्लैक फंगस को सरकार ने महामारी घोषित किया है। ऐसे में लोगों की जान को बचाना सरकार की प्राथमिकता है जिसके चलते आइसोलेशन वार्ड का निर्माण किया गया है। साथ ही कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कही है जिससे लोगों को ऑक्सीजन की कमी ना हो सके।

 

Leave a Reply