प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया नवनियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष का स्वागत, राष्ट्रीय खिलाड़ी अर्जुन करायट और कोच राजू नेगी हुए सम्मानित….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी- स्वागत एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आज दिनांक 1 मार्च 2025 मुख्य बाजार कालाढूंगी मैं नवनियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष कालाढूंगी श्रीमती रेखा कतूरा का पार्टी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार गोयल महासचिव मतलब इलाही कोषाध्यक्ष पंकज सती संरक्षक हरीश पांडे फारूक सिद्दीकी नंदन सिंह नेगी जावेद सिद्दीकी और सभी व्यापारी जानो ने नगर पालिका अध्यक्ष रेखा कतुरा का जोरदार स्वागत किया और वही खेल की प्रतिभा दिखाते हुए कालाढूंगी के नाम को रोशन करने वाले अर्जुन करायट नेशनल गेम्स मैं भाग लेकर कालाढूंगी का नाम रोशन किया वही उनके नेशनल खो खो कोच राजू नेगी को अर्जुन करायट के साथ सील्ड सम्मान दिया

इसी क्रम में व्यापरीकरणों ने भी अपनी समस्याओं को नगर पालिका अध्यक्ष रेखा कतुरा के समक्ष रखा रखा वही नगर पालिका अध्यक्ष रेखा कटोरा ने उनको आश्वासन दिया व्यापारी समाज और जांच के साथ समाधान किया जाएगा वही मस्जिद मंदिर मार्ग मैं लगने वाले शुक्र को बाजार को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए भी कहा और बाजार में अपने फरो और अन्यचीजों से अतिक्रमण करने वाले लोगों से भी अपने कालाढूंगी शहर कोसुंदर बनाने में उनके साथ दें देने के लिए कहा और शहर में साफ सफाई की व्यवस्था पर और कालाढूंगी को एक स्मार्ट सिटी में बदलने के लिए अपने कामों मैं संभव कार्य होंगे उनको करने के लिए आश्वासन दिया

वहीं थाना अध्यक्ष पंकज जोशी ने भी व्यापार मंडल समिति और आमजन से व्यवस्था अनुरोध किया कि रमजान का पाक महीना आ रहा है और साथ में शांति का प्रतीक होली का त्यौहार भी है तो सभी लोग शांतिपूर्वक अपने त्योहारों को मनाई और शहर में अमन और शांति बनाए रखें और वही व्यापारियों और आमजन से कहां वहे व्यापारियों और आमजन के लिए हर वक्त उपलब्ध रहेंगे शहर में नशा मुक्ति और शहर की शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वह हर वक्त तट पर रहेंगे

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!