Search
Close this search box.

प्रशिक्षण/क्षमता एवं कौशल विकास की ट्रेनिग ब्लॉक सभागार देवाल में किया गया सम्पन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

चमोली (जितेन्द्र कठैत) देवाल में 2 दिवशीय पंचायतीराज विभाग के तहत पंचायत प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण/क्षमता एवं कौशल विकास की ट्रेनिग ब्लॉक सभागार देवाल में सम्पन्न किया गया जिसमे मुख्य प्रशिक्षक डॉ सुभाषचन्द्र पुरोहित जी , हरि प्रसाद ममगाईं जी, व जिसमें जितेन्द्र सिंह कठैत रहे जिसकी अध्यक्षता देवाल ब्लॉक प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट जी ने की इस अवशर पर ग्राम प्रधानों को उनके अधिकार एवं कर्तब्यों का बोध कराते हुए प्रशिक्षकों ने कहा कि ग्राम स्तर की योजनाओं को सभी ग्राम वाशियो के सुझावों के तहत निर्मित कर किर्यानिवित किया जाना चाहिए विकास की परिकल्पना तभी साकार होगी जब गांव का हर जरूरत मंद नागरिक उससे लाभान्वित होगा इस अवशर पर प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नन्दराम मिश्रा जी पंचायत D.L. AARYA जी एवं 42 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें