चुघ ने विधवा, बीमार व बुजुर्गों को बांटी राशन किटें
रुद्रपुर –(शादाब हुसैन/शम्मी मैहर) प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सात वर्ष पूर्ण होने पर आज यहां भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। कार्यकर्ताओं ने पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही संगठन अभियान के तहत जनसेवा का अभियान आज भी जारी रखा। समाजसेवी एवं भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने मोहल्ला शिवनगर एवं जगतपुरा में जरूरतमंद लोगों को राशन किटें वितरित की और केंद्र सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी देकर पात्र लोगों को इसका लाभ उठाने का आग्रह किया। श्री चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का सात वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह से देशवासियों को समर्पित रहा है। इस दौरान श्री मोदी ने संपूर्ण विश्व में भारत का नाम गौरवान्वित किया तथा देश में विकास को गति दी। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया और समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किये। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना महामारी पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। 18 वर्ष आयु से ऊपर के लोगों को वैक्सीन टीका लगाया जा रहा है वहीं कोविड-19 टेस्टिंग नि:शुल्क कराई जा रही है। श्री चुघ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता समर्पण भाव से आम जनता की सेवा में जुटे हुए हैं। श्री चुघ ने मोहल्ला शिवनगर में पार्टी कार्यकत्री अंजू शर्मा के आवास एवं मोहल्ला जगतपुरा में विधवा,बीमार व बुजुर्गों के परिवारों को राशन किट वितरित की व मौजूद लोगों को मास्क व सैनिटाइजर बांटे। श्री चुघ ने अभियान के दौरान दिव्यांग खिलाड़ी अजय बोढाई को भी राशन किट दी। इस दौरान तरूण चुघ, दीपक राणा, शिव कुमार शिब्बू, हिमांशु मिड्डा, सोनू, अक्षय गाबा, जितेंद्र सागर, दिलीप कुमार, सुनील, कमल सिंह आदि मौजूद थे।