रुद्रपुर –(शादाब हुसैन/शम्मी मैहर) उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीना शर्मा ने को ईएसआई हॉस्पिटल का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस अवसर पर शर्मा ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट कमेटी की जमकर तारीफ की और कहा कि कुछ दिनों में ही जिस तरह से इस हॉस्पिटल को कोरोनावायरस संक्रमण से प्रभावितों के लिए प्रारंभ किया गया है। उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने ईएसआई हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे चिकित्सकों नर्सेज एवं अन्य कर्मचारियों को फूल मालाएं पहनाकर जहां उनका स्वागत किया वही शर्मा ने सभी को अपनी तरफ से मास्क और सेनीटाइजर प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर शर्मा के साथ कांग्रेस नेता अनिल शर्मा राघव सिंह चंद्र अरोरा किशोर शर्मा जेपी सिंह ललित मिगलानी मानिक अरोरा तिलक कपूर राजू गाबा सहित हॉस्पिटल मैनेजमेंट कमेटी के अन्य सदस्य गण भी उपस्थित थे।