प्रदेश की 70 विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन,, एमपी चौक पहुंचकर कार्यक्रम का किया समापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर गैरसैंण की घटना के विरोध में प्रदेश की 70 विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने  विरोध प्रदर्शन किया। इसी के तहत काशीपुर में भी आप कार्यकर्ताओं ने मौहल्ला किला से विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम शुरू किया और मुख्य बाजार होते हुए एमपी चौक पहुंचकर कार्यक्रम का समापन किया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली,  प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा, अमित रस्तोगी एडवोकेट व स. जसपाल सिंह टिल्लू के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता आज दोपहर किला तिराहा पर एकत्र हुए और राज्य सरकार के खिलाफ भारी नारेबाजी करते हुए गैरसैंण की घटना पर विरोध जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दीपक बाली ने कहा कि सरकार जनविरोधी एवं हिटलरशाही रवैया अपनाने में कतई पीछे नहीं है।उन्होंने कहा कि सरकार की हर जनविरोधी सोच एवं नीतियों का आम आदमी पार्टी खुलकर विरोध करती आ रही है और आगे भी करेगी। इस दौरान संजीव शर्मा, अमन बाली, आमिर हुसैन, आयुष मेहरोत्रा, अरुण चंद्रा, डा. विजय शर्मा, मुकेश चावला, राजू भारती, रजनी पाल, अर्जुन, अभिषेक, मदन, ममता शर्मा, फहीम अख्तर, लक्की माहेश्वरी व सुनील आदि सैकड़ों कार्यकर्ता थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!