उत्तराखण्ड काशीपुर

प्रदेश उपाध्यक्ष ने साधा विधायक चीमा पर निशाना,,,,,,,इस्तीफे की मांग की

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़ कर आए सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने काशीपुर के स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा से इस्तीफे की मांग कर डाली और कहा कि उन्हें जनता के साथ आ जाना चाहिए। इस दौरान 2 साल पूर्व आज हुए पुलवामा हमले  मैं शहीद हुए जांबाज सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।दरअसल आज आम आदमी पार्टी के द्वारा आज महाराणा प्रताप चौक के समीप आयोजित कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली के नेतृत्व में आज अन्य दलों को छोड़कर आये दर्जनों की तादाद में सिख समुदाय व अन्य लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि दिल्ली की भांति उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है। दीपक बाली ने बीते रोज काशीपुर विधायक चीमा द्वारा मीडिया के सामने सरकार के प्रति नाराजगी जताने पर विधायक चीमा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी नहीं सुन रही तो उनको पार्टी से इस्तीफा देकर जनता के साथ आ जाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान दीपक बाली ने कहा कि अन्य संगठनों के दलों में बौखलाहट नजर आ रही है । दीपक बाली ने कहा कि भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा की पीड़ा का दर्द वह भी महसूस करते हैं, बीते 19 सालों से अपनी ही पार्टी में उपेक्षा का दंश झेल रहे चीमा काफी देर से जागे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में अब विधायक चीमा को विधायक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, ओर जनता के साथ आ जाना चाहिए, बाली ने कहा कि जनता के सच्चे हमदर्द वह तभी कहे जायेंगे जब वह इस्तीफा देकर जनता के साथ आ जायेंगे।

 

Leave a Reply