कालादुंगी

पेड़ से टकराई कार ,5 लोग घायल

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी -(ज़ुबैर आलम) नैनीताल से घूमकर जा रहे मुरादाबाद के पर्यटकों की  कार कालाढूंगी  नैनीताल मार्ग डाकबंगला  तिराहे पर असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी और  हाइवे राजमार्ग से लगभग 4 फिट नीचे जा गिरी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में कार सवार 5 लोग घायल हो गए। जबकि कार में सवार दो छोटे बच्चो  को  कोई चोट नही आयी । जबकि 5 सैलानीयों में 2 महिला 3 पुरुष में से 2 महिलाओं के पैर फ़ेक्च हो गए है। घायलो को 108 सेवा और पुलिस कॉ0 अमित देवरानी , कॉ0 संजय कुमार, कॉ0 गगनदीप कंबोज, इत्यादि  की मदद से कालाढूंगी अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए घायलों को स्थानीय अस्पताल से हल्द्वानी हायर सेंटर रेफेर कर दिया । जानकारी के अनुसार कार संख्या यूपी 21 वी एस 3961 से पर्यटक सोमवार को नैनीताल घूमकर घर बापस जा रहे थे। इसी बीच उनकी कार हाईवे पर नगर पंचायत अंतर्गत के समीप तीखे मोड़ पर असंतुलित होकर पेड़ से टकराकर कार के परखच्चे उड़ एयर वेग तक खुल गए कार में सवार 5 पर्यटक घायल हो गए जिनम दो छोटे बच्चे भी साथ थे। उनको किसी तरह की कोई चोट नही है। दुर्घटना में कार चालक भरत पुत्र सत्यपाल 33 निवासी मुरादाबाद जीएमवी, सोनम पत्नी भरत 33 निवासी मुरादाबाद, अभिषेक पुत्र विजय सिंह निवासी 33 जोनपुर, अंजली पुत्र  विजय सिंह निवासी 27 जौनपुर, आरवी पुत्र अभिषेक पुत्री 2 बर्ष, रुतवी पुत्री अभिषेक 11 बर्ष,  गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे आपातकालीन 108 सेवा की मदद से सभी घायलों को हल्द्वानी हायर सेंटर रेफेर हॉस्पिटल लाया गया। जहा सभी का उपचार चल रहा है दुर्घटना के बाद हाईवे पर देखने वालों का जमावड़ा लग गया। थानाध्यक्ष दिनेश महंत ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर  घटनास्थल का जायजा लिया । और दुर्घटना वाहन को अपने कब्जे मे ले लिया

Leave a Reply