उत्तराखण्ड लालकुआं

पूर्व समाजसेवी ने अनशन कर सरकार को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की दी चेतावनी, इसके बावजूद अभी तक क्षेत्र के हालात नहीं हो पाए ठीक

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं (जफ़र अंसारी) संजय नगर हाथीखाना क्षेत्र में प्राचीन फलाहारी बाबा मंदिर के पास सड़क बनी तालाब,नालियां चोक होने से सड़क पर फैला नालियों का गंदा पानी, सेंचुरी पेपर मिल से 25 एकड़ वर्कर कॉलोनी को लिंक करती है यह सड़क,स्थानीय लोग लगातार सड़क को ठीक करने और चोक नालियों की सफाई व्यवस्था की जनप्रतिनिधियों से कर चुके हैं मांग, कुछ माह पूर्व समाजसेवी ने अनशन कर सरकार को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की दी चेतावनी, बावजूद इसके अभी तक क्षेत्र के हालात नहीं हो पाए सामान्य आए दिन की है ये समस्या, सेंचुरी मिल प्रबंधन के सहयोग से इस क्षेत्र में चलती है सफाई व्यवस्था, नगर पंचायत लालकुआं के अंतर्गत आसपास की सटी कॉलोनियों का नहीं आना है सबसे बड़ी समस्या का कारण।

यह भी पढ़ें 👉  समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए इक्फाई विश्वविद्यालय ने किया सम्मानित......

Leave a Reply