लालकुआँ (जफर अंसारी) पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के सहारे उत्तराखण्ड आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की नैया पार लगाने में जुटी आम आदमी पार्टी जिसका लालकुआँ विधानसभा से आगाज करते हुए 26 फरवरी को भव्य आयोजन की तैयारियाँ की जा रही है।कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी के ओएसडी रहे आप के कार्यक्रम संयोजक भवानी दत्त भट्ट ने कहा कि महा सदस्यता अभियान के तहत 25 फरवरी को दिल्ली सरकार के विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल लालकुआँ पहुँच रहे है जो कि बिन्दुखत्ता में कई नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करेंगे साथ ही 26 फरवरी को बिन्दुखत्ता घोड़ानाला स्थित खेल मैदान मे बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेंगे जिसमे दिल्ली के विधायक व उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर भी मौजूद रहेंगे ।

