लालकुआ (जफर अंसारी) लालकुआ प्रदेश कांग्रेस पार्टी के आवाहन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्दूचौड़ स्थित पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें पहुंचे बरिष्ठ काग्रेंस नेता हरेंद्र बोरा ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रभावित आमजन के साथ कांग्रेस सहयोगात्मक भूमिका में खड़ी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान किया जा रहा है। यहां नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से हल्दूचौड़ स्थित पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया वही रक्तदान शिविर में पहुंचे काग्रेंस के बरिष्ठ नेता हरेन्द्र बोरा ने शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्टीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिये पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को स्वास्थ्य सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसीलिए उत्तराखंड प्रदेश में भी कई जिलों और महानगरों में कांग्रेस कार्यकर्ता रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तदान कर रहे हैं उन्होंने ने सभी नागरिकों से एकजुट होकर महामारी के इस दौर में काम करने की अपील की। वही आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 100 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया गया।