गदरपुर– (रिजवान अख्तर )उधम सिंह नगर के गदरपुर में लगातार बाइक चोरी की घटनाओ के मिलने की खबर आ रही थी जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर और पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार काशीपुर और क्षेत्रीय अधिकारी वंदना वर्मा बाजपुर के दिशा निर्देश पर और थाना अध्यक्ष सतीश चंन्द कापड़ी के नेतृत्व में क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरियों की घटनायें लगातार होने पर थाना गदरपुर द्वारा घटनाओं की जाँच हेतु दो टीमों का गठन किया गया पुलिस टीमों द्वारा शहर में छानबीन कर संदिग्धों की शिनाख्त की गयी जिसमें चेकिंग के दौरान दिनेशपुर मोड़ पर एक मोटरसाइकिल में 2 व्यक्ति गदरपुर से आते दिखाई दिए जिनसे चेकिंग टीम द्वारा पकड़कर पूछताछ की गई तो मोटरसाइकिल के कोई भी कागजात नहीं पाए गए जब पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो विजय विश्वास और सागर राय द्वारा एक स्कूटी सहित मोटरसाइकिल चुराने की बात कबूली गयी एक आरोपी विजय विश्वास जो पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है!