Search
Close this search box.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस ने 9 वर्षीय गुमशुदा बालक को परिजनों के किया सुपुर्द 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर के थाना आईटीआई क्षेत्र जसपुर खुर्द निवासी महेश गुप्ता ने पुलिस से 13 अप्रैल को गुहार लगाई थी कि शाम 7:00 बजे मोहल्ले में झांकी निकल रही थी जिसमें मेरा बालक भी था मगर झांकी संपन्न होने के बाद भी 9 वर्षीय मेरा बालक देव गुप्ता घर नहीं पहुंचा। पीड़ित का कहना था कि हम गरीब है पति-पत्नी दोनों ही नौकरी करते हैं। थाना आईटीआई पुलिस से गुहार लगाते हुए महेश गुप्ता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आईटीआई थानाध्यक्ष विघादत्त जोशी ने बताया कि बालक की खोजबीन लगातार की जा रही थी। एसआई नीलम मेहता ने लगातार ढूंढने के प्रयास करते हुए निजड़े से सकुशल 9 वर्षीय बालक को बरामद कर लिया। पुलिस को ढूंढने में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। ऑपरेशन स्माइल लौटआएगा परिवारों की मुस्कान। पुलिस के सराहनीय कार्य से क्षेत्र में लोग पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं। तो वहीं उत्तराखंड मे बच्चों के लिए ऑपरेशन स्माइल नाम से योजना चल रही है।थाना आईटीआई पुलिस ने कई बच्चों को परिजनों के सुपुर्द किया है प्रदेश में चल रही स्माइल नाम की योजना में अपना योगदान दिया है तो ऐसे में आला अधिकारियों ने आईटीआई थानाध्यक्ष विघादत्त जोशी की पीठ थपथपाई है

Leave a Comment

और पढ़ें