पौड़ी- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गांव-गांव में जाकर लोगों को साइबर अपराधों और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा ग्राम डाबरी, बल्ली गांव, अगड़ी और मणी गांव की महिला मंगल दलों के सदस्यों की चौपाल लगाकर तथा एवं साइबर सेल,
सीआईयू की टीम द्वारा सिद्धबली स्थानीय मेले में जाकर बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम, मानव तस्करी, डिजीटल अरेस्ट, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों व आपातकालीन नम्बर डायल-112, साइबर हेल्प लाइन नम्बर-1930 आदि के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही किसी भी प्रकार की सहायता या उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस टीम
- अपर उपनिरीक्षक कैलाश जोशी
- मुख्य आरक्षी सुरजीत
- आरक्षी कपूर
- आरक्षी देवेश
- उपनल चालक हरेंद्र सिंह