Search
Close this search box.

पुनीत कार्यों में सलमानी संस्था ने मांगा जनसहयोग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी। सामाजिक कार्यों में भागीदारी को बढ़ाने के लिए सलमानी बिरादरी सामाजिक संस्था भी आगे आयी है। संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि वे ंसंस्था के माध्यम से जहां निर्धन, असहाय और बीमार बच्चों व लोगों के कल्याण को कार्य करेगी वहीं बेरोजगार युवाओं को रोजगार और निर्धन कन्याओं की षादी कराने को भी कार्य करेगी। संस्था के अध्यक्ष अफजाल अहमद सलमानी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आम लोगों के हितों को उचित मंच पर रखना भी उनकी संस्था का उद्देष्य होगा। इधर उन्होंने लोगों से उनके पुनीत कार्यों में हाथ बंटाने के लिए सहभागिता व सहयोग की अपील की है। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष युसूफ सलमानी, कोषाध्यक्ष मौ. इकबाल, सचिव रईस अहमद सलमानी, सलाहकार जुबैर आलम, शाकिर अली, कासिम अली सलमानी, निजामुद्दीन सलमानी, योगेश जोशी, गोविन्द पांडे, मौ. हारिन सलमानी व अली हुसैन सलमानी शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें