रुद्रपुर

पिता द्वारा छोटी बच्ची के साथ की गयी मारपीट , जानिए पूरा मामला

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – ( शादाब हुसैन ) सोशल मीडिया साइड फेसबुक से एक वीडियो फोटो प्राप्त हुआ जिसमें एक छोटी बच्ची को उसके पिता द्वारा मारपीट कार पेन की नोक  से छोटी बच्ची की पीठ पर वार करने की खबर प्राप्त हुई हैं  फेसबुक मैसेज के वायरल होने पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा तत्काल मैसेज पर संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी रुद्रपुर वे सीओ सिटी रूद्रपुर के पर्यवेक्षण मैं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर विजेंद्र शाह को तत्काल प्रकरण मैं कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर द्वारा तत्काल  फेसबुक मैसेज को तस्दीक किया तो पता चला की वायरल फेसबुक मैसेज द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श कॉलोनी मैं मलिक कॉलोनी का है मलिक कॉलोनी के रहने वाला योगेश पांडे सी नाम का व्यक्ति ने अपनी 8 वर्ष की पुत्री के साथ  मारपीट की घटना की है प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर द्वारा तत्काल थाने से टीम गठित कर पीड़िता अपराधी की तलाश के प्रयास किया तो पता चला कि पीड़िता बच्ची अपनी मां के साथ गूलरभोज गदरपुर में अपने ननिहाल मैं है तथा तत्काल जनपद की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के साथ पुलिस की एक टीम को पीड़िता के पास भेजा पुलिस द्वारा तत्काल पीड़िता से संपर्क कर मामले की पूरी जानकारी का  प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कराया 8 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ इस प्रकार की हैवानियत किए जाने को लेकर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई को लेकर स्थानीय जनता  विभिन्न संगठनों मैं जन कोश था पुलिस द्वारा मामले में आरोपी बच्ची के पिता योगेश पांडे पुत्र स्वर्गीय कृष्णानंद उम्र 26 वर्ष निवासी मलिक कॉलोनी थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया आरोपी योगेश पांडे 8 वर्ष की मासूम बच्ची का सोतेला पिता है करीब 3 वर्ष पूर्व आरोपी ने पायल नाम की तलाकशुदा महिला से विवाह किया था अक्सर आरोपी पत्नी पायल वह सौतेली पुत्री से कुर्ता पूर्ण व्यवहार करता था जिसे पायल सेहती रही थी  जब कुछ समय आरोपी द्वारा बेरहमी तरीके से छोटी बच्ची की पीठ पर पेन की  नोक कई बार वार किया तथा दोनों आंखें हुए चेहरे पर वार किया तो पायल डर कर अपने मायके गूलरभोज चली गई आरोपी को गिरफ्तार कर इसे  जेल भेज दिया  एडिशनल एसपी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया

 

Leave a Reply