कालाढूंगी – ( जुबैर आलम) कुछ इस तरह से जूझ रहे हैं, लोग पानी की समस्या से छोटे-छोटे बच्चे यहां तक के बुजुर्ग भी पीने के पानी के इंतजाम में लगे हैं, आज 2 दिन हो गए हैं, पानी की मोटर खराब हुए अभी कुछ आगे पता भी नहीं है, के कितने दिन में पानी की नई मोटर आएगी या सही होकर आएगी इस । covid-19 महामारी के चलते लोगों को नहरों का दूषित पानी पीना पड़ रहा है, जैसे कि हम और आप सभी जानते हैं, नहरों में ज्यादातर कहीं ना कहीं गंदे पानी भी जुड़े हुए हैं, और कपड़े भी धोए जाते हैं, उसी पानी को इस covid-19 जैसी महामारी के चलते सभी को पीना पड़ रहा है, साथ में गरीब तब के लोगों को पहले अपने खाने के लिए मज़दूरी करके इंतजाम करना पड़ता है, फिर पानी का इंतजाम करते है, फिर कहीं जाकर के शाम का खाना बनता है। हमारा जल संस्थान अधिकारी से निवेदन है, जल्द से जल्द नलकूप को ठीक कराने की कृपया करे