Search
Close this search box.

पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने लिया 26 से 30 दिसंबर तक एडवेंचर फेस्टिवल करने का निर्णय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी– पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने कोटाबाग में 26 से 30 दिसंबर तक एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन करने का निर्णय लिया । कार्यक्रम से पहले कोटाबाग़ में सड़क मरम्मत और स्वास्थ्य की कमियां आदि स्थानों को दुरुस्त किया जायेगा

  

बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने कार्यक्रम को लेकर वीडियो कांफ्रेसिंग के ज़रिये बैठक कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एडवेंचर फेस्टिवल में पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून, एमटीवी और एटीवी रैली, ट्रैकिंग, नेचर वॉक, पैरा मोटरिंग, रॉक क्लाइंबिंग, हाफ मैराथन, हैरीटेज वॉक, विलेज टूर, बर्ड वॉचिंग के साथ अन्य साहसिक खेल गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा । राजकीय इंटर कॉलेज कोटाबाग परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा किया जायेगा। कॉलेज परिसर में स्वयं सहायता समूह उत्पाद, हस्तशिल्प, स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल लगाएंगे। डीएम ने सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी को आयोजन से पूर्व कोटाबाग क्षेत्र में कोरोना मास टेस्टिंग शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी और आयोजन व्यवस्था में लगे सभी लोगों की सैंपलिंग की जाएगी। उन्होंने सीडीओ नरेंद्र सिह भंडारी को कार्यक्रम के संचालन के लिए कमेटी बनाने और प्रभारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें