उत्तराखण्ड रुद्रपुर

पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी,, झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (जफ़र अंसारी) थाना पन्तनगर में पत्रकार व उसके भाई के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने ओर बातचीत के लिए गए पत्रकारो के साथ अभद्रता करने के मामले में आज जनपद सहित नैनीताल जनपद के पत्रकारों द्वारा एसएसपी कैम्प कार्यालय के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि एसपी सिटी व सीओ सिटी को तत्काल पद से हटाते हुए मुकदमा वापस लिया जाए। पन्तनगर थाने में पत्रकार भरत शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कुछ पत्रकारो के साथ एसपी सिटी ओर सीओ सिटी द्वारा अभद्रता करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। जनपद के तमाम पत्रकारों ने आज एसएसपी आवास के पास धरना देते हुए एसपी सिटी ममता बोहरा ओर सीओ अमित कुमार को तत्काल हटाने और झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की है। इस दौरान पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारे बाज़ी भी की। पत्रकारों के आंदोलन को व्यपार मण्डल व तमाम नेताओ ने अपना समर्थन दिया है। दरशल कल देर रात्रि पत्रकार भरत शाह को सूचना मिली थी कि सिडकुल चौकी क्षेत्र में एक खड़ी कार को आरएसएस के नेता द्वारा टक्कर मार दी और उसके साथ खूब जम कर मार पिटाई कर दी। दोनों पक्ष के लोग जैसे ही सिडकुल चौकी पहुचे थे तो दुबारा भाजपा नेता और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित पक्ष सहित पत्रकारों के साथ मार पीट शुरू कर दी। जिसके बाद चौकी को छावनी में तब्दील कर दिया गया। देर रात्रि में तमाम पत्रकार भी चौकी में पहुच गए। जिसके बाद एसपी सिटी के आदेश पर सभी पत्रकारों को चौकी से बाहर कर दिया गया। लेकिन भाजपा नेता और आरएसएस के नेताओ के इशारे पर पत्रकार भरत शाह उनके भाई और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर दिया। जिससे गुस्साए पत्रकारों ने आज एसएसपी कैम्प कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर एसपी सिटी ओर सीओ सिटी को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर दोपहर दो बजे तक दोनों अधिकारियों को हटाया नही जाता और मुकदमा वापस नही लिया जाता तो जनपद के पत्रकार अर्ध नग्न हो कर प्रदर्शन करेंगे।

 

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता से एक सप्ताह पूर्व लापता हुए ग्रामीण का शव बरामद, एक गिरफ्तार......

 

Leave a Reply