नई दिल्ली- रेलवे ने कहा कि उसे मालगाड़ियों और सवारी गाड़ियों का संचालन फिर से शुरू करने के लिए पटरियों के खाली होने के बारे में पंजाब सरकार से सूचना मिली , लिहाजा जल्द ही राज्य में ट्रेन सेवाएं शुरू की जाएंगी। तो वही केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने ट्रेन सेवाओं का संचालन फिर से शुरू करने पर सहमति दी ।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार से मालगाड़ियों और सवारी गाड़ियों का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी दी कि, ‘रेलवे को मालगाड़ियों और सवारी गाड़ियों का संचालन फिर से शुरू करने के लिए पंजाब सरकार से जानकारी मिली है। साथ ही यह भी बताया गया कि ट्रेनों के संचालन के लिए अब पटरियां खाली हो चुकी हैं।’
रेलवे मंत्रालय ने कहा कि आवश्यक रख-रखाव,जांच और सभी प्रोटोकॉल को पूरा करने के बाद पंजाब में जल्द से जल्द ट्रेन सेवाएं शुरू करने के लिये कदम उठाया जायगा ।’
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें