उत्तराखण्ड हल्द्वानी

नाइट कर्फ्यू में निकली एसएसपी,,नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन और मास्क ना पहनने वाले लोगों के खिलाफ की कार्येवाही

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी (ज़फर अंसारी) उत्तराखंड सरकार ने पूरे प्रदेश में नाईट कर्फ्यू लागू किया है। हल्द्वानी शहर में भी नाइट कर्फ्यू का असर दिखाई दिया 10:30 बजते ही शहर की सड़कें पूरी तरह से सुनसान हो गई इसके साथ ही होटल रेस्टोरेंट्स सहित सभी दुकाने भी बंद नजर आई। नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस की गाड़ियां लोगों को नाइट कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक ना घूमने की हिदायत भी दे रही है, इसके अलावा एसएसपी भी पुलिस टीम के साथ शहर का जायजा लेने निकली, इसके अलावा प्रशासन की टीम ने भी शहर में घूम कर जो दुकान खुली पाई गई उन्हें सख्ती से बंद कराया, पुलिस और प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू का पालन कराने का निर्देश दिये है जिसके तहत जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है ठीक 10:30 बजे से पूरी तरह बाजारों में आवाजाही बंद हो गयी, इस दौरान नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन और मास्क ना पहनने वाले लोगों के खिलाफ कार्येवाही  कर चालान किये गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा लगा झटका…….

Leave a Reply