
रुद्रपुर – ( शादाब हुसैन) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा मादक पदार्थों , नशे व संदिग्ध व्यक्तियों क़े विरुद्ध चलाए जा रहें अभियान क़े कार्यांवयन में गश्त क़े दौरान गणेशपुर पुलिया से टांडा आजम गांव की ओर सड़क पर आते व्यक्तिओ को रोका गया पुलिस पार्टी को देख कर शक पक्का कर वापस भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा उनको पकड़ लिया गया। नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा तो उस ने अपना नाम हैदर अली पुत्र गौहर अली निवासी मुजफ्फरनगर केला खेड़ा जनपद उधम सिंह* नगर व जितेंद्र पुत्र सतपाल सिंह पासैनी थाना नानकमत्ता उधमसिंह नगर बताया तथा साथ ही अपने पास स्मैक होना बताया | वैधानिक प्रावधानों का पालन करते हुए क्षेत्राधिकारी बाजपुर द्वारा ,मौके पर पहुंचकर क्षेत्राधिकारी बाजपुर की उपस्थिति में पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तथा आवश्यक कार्रवाई की गई ।जिसमें हैदर अली से 11.32 ग्राम और जीतेन्द्र से 6.53 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसमें मौके पर आवश्यक कार्रवाई की गई तथा थाना लाकर अभियुक्तों के विरुद्ध एफ आई आर 105/21 धारा 8/22 एन.डी.पी.एस.एक्ट, 188/ 269 आई.पी.सी,51B आपदा प्रबंधन अधिनियम व 03 महामारी अधिनियम पंजीकृत किया गया |

