सुल्तानपुर – (पट्टी मोहम्मद आसिफ) लोक निर्माण की लापरवाही के चलते नगर की राज्य राष्ट्रीय एन एच 74 मार्ग पर गहरे गहरे गड्ढे बन गए हैं। जिससे राहगीरों समेत अन्य लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी और कांग्रेस पार्टी जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद रफी एडवोकेट के नेतृत्व में नगर वासियों ने विभाग से उक्त मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग की है।
आठ महीने पहले नगर वासियों की मांग पर इस मार्ग के गड्ढों को भरने की मांग की थी। जिस पर विभाग द्वारा गड्ढे भरने का कार्य किया गया। सबसे ज्यादा बुरा हाल बालिका इंटर कॉलेज के पास मोड़ का है जहां इन गड्ढों में दोपहिया वाहन और अन्य वाहन गिरकर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। और साथ ही वाहन स्वामी भी आए दिन चोटिल हो रहे हैं। उधर लोगों ने उक्त मार्ग को शीघ्र ही दुरुस्त कराने की मांग की है। इस रोड में एक किमी के दायरे यानि रामपुर चौराहे से लेकर सरकारी हॉस्पिटल तक गड्ढे बने हुए हैं। बरसात में इन गड्ढों में पानी भरता है। इस कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। खासकर दोपहिया वाहन चालक इसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वही पूर्व कांग्रेसी प्रत्याशी व अंग्रेज पार्टी जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद रफी एडवोकेट ने बताया कि पीडब्लूडी पर ध्यान दें और इस मार्ग को तुरंत दुरुस्त करें पी डब्लू डी इस मार्ग पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है अगर पूरा रोड ना बना सके तो मरम्मत कर दुरुस्त कर दें। पीडब्ल्यूडी से यह आग्रह करता हूं
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें