Breaking News

नगर पालिका के द्वारा वर्तमान में लहराया जा रहा गंदगी का परचम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

गोपेश्वर– (जितेन्द्र कठैत)  जिला चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर नगर पालिका के द्वारा वर्तमान में गंदगी का परचम लहराया जा रहा  है,  कुछ वर्ष पहले शहर में जगह जगह पर कूड़ेदानोँ की व्यवस्था की गई थी लेकिन वर्तमान में किसी भी जगह पर कूड़ेदान नही दिखाई देते हैं वर्तमान में अगल-बगल के जितने भी आस पड़ोस के दुकानदार साथी हैं वह बहुत शर्मिंदा है और उत्तराखंड क्रांति दल के जिला संगठन मंत्री और समाज सेवक दीपक का कहना है कि कहीं ना कहीं नगरपालिका का नाम निकालने के लिए डरते हैं क्योंकि नगरपालिका की मनमानी और दादागिरी चल रही है  स्वच्छ भारत मिशन में कूड़े की जगह ,कूड़ेदानों का सफाया कर दिया गया । जिससे आम जनता को यह गंदगी भरे दिन देखने पड़ रहे हैं । ये हाल मुख्यालय के मुख्य बाजार का है तो कस्बों की क्या दुर्गति होगी, इस कूड़े के ढेरों के समीप नगर वासी कैसे रह रहे होंगे उत्तरखण्ड क्रांतिदल नगर पालिका गोपेश्वर चमोली इस तरह की लापरवाही की घोर निन्दा करता हैं

Leave a Comment

और पढ़ें