Search
Close this search box.

देवभूमि व्यापार मंडल ओर श्री बालाजी सेवा समिति नीलकंठ धाम फ्रंट वॉरियर की सेवा में ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। (शादाब हुसैन) कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा देश जंग लड़ रहा है ऐसे में सभी सामाजिक संस्थाय व्यापारी बढ़ चढ़ कर कोरोना से लड़ाई में फ्रंट वॉरियर्स का ख्याल रल्हन में पीछे नही है इस कड़ी में ही देवभूमि व्यापार मंडल ओर श्री बालाजी सेवा समिति नीलकंठ धाम के सहयोग से को लगातार तीसरे दिन भी पंडित राम सुमेर शुक्ला मेडिकल कॉलेज में तमीदारो मेडिकल स्टाफ पुलिस कर्मियों ओर फ्रंट वरियर को बस स्टैंड ओर इंदिरा चौक पर पुलिस कर्मियों एवं रहिगिरो को चाय एवं बिस्कुट का वितरण किया गया।
देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि पंडित राम सुमेर शुक्ला मेडिकल कॉलेज में बहुत ही साधारण परिवारों के लोग अपना इलाज करा रहे हैं उनके तमीदारो जो बाहर रहते हैं देवभूमि व्यापार मंडल ने उन लोगों की सेवा के लिए इस अभियान को चलाया हैं विकास शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी में देवभूमि व्यापार मंडल सेवा का कार्य चला रहा है आज दोपहर में मेडिकल कॉलेज के अंदर श्री श्याम रसोई के संयोग से राजमा चावल का भी वितरण किया गया था। इस दौरान दौरान हरजीत राठी सुमित वार्ष्णेय दीपक शर्मा आदि थे।

Leave a Comment

और पढ़ें