बाजपुर (मोहम्मद आसिफ) बाजपुर में चीनी मिल के नवीन पेराई सत्र का उद्घाटन प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कनवेयर बैल्ट का बटन दबाकर और गन्ना डालकर किया। इससे पूर्व वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कर चीनी के पेराई सत्र का शुभारम्भ किया गया। चीनी मिल मे पहली गन्ने से लदी बैलगाडी और पहली ट्रेक्टर ट्राली के मालिक को केबिनेट मंत्री द्वारा एक कम्बल, एक बाल्टी देकर और उनका माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस दौरान यशपाल आर्य ने कहा कि चीनी मिल की आय बढाने के लिए निकट भविष्य मे इसका आधुनिकीकरण किया जायेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले गन्ने का भुगतान प्रदेश सरकार कर चुकी है जो बेहद सराहनीय कार्य है। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने शीघ्र ही फैक्ट्री मे 155 करोड का पावर प्लांट स्थापित किये जाने की बात कही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें