उत्तराखण्ड रामनगर

दृढ़ संकल्प हो, करें राष्ट्र सेवाः, ललित पान्डे।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर (सलीम अहमद) पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के विशेष शिविर के अंतिम दिवस जिला समन्वयक जनपद नैनीताल ललित मोहन पांडे द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान शिविर की व्यवस्थाओं तथा स्वयंसेवियों की सक्रिय प्रतिभागिता पर समन्वयक महोदय ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने स्वयंसेवियों से राष्ट्र सेवा का दृढ़ संकल्प लेकर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही। शिविर के समापन समारोह में मंच संचालन प्रभारी, संस्कृत विभाग डॉ. मूलचंद्र शुक्ल द्वारा किया गया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जे.एस. नेगी ने शिविर की सात दिवसीय आख्या प्रस्तुत की। स्वयंसेवी अंकित ध्यानी व भास्कर ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया तथा सुमित कुमार ने लक्ष्य गीत का गायन किया।स्वयंसेवी प्रेम सिंह बोरा द्वारा योगासनों का प्रदर्शन किया गया। पूर्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.डी.एन.जोशी ने समस्त स्वयंसेवियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना कर शिविर की शिक्षाओं को आत्मसात करने की बात कही। कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफे.एम.सी. पान्डे जी ने शिविर की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए स्वयंसेवियों से अध्ययन के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यों को सफल बनाने हेतु आह्वान किया। शिविर में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल कुमार, द्वितीय स्थान अमित जोशी तथा तृतीय स्थान मौहम्मद समीर को प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमित जोशी, द्वितीय स्थान प्रेम सिंह बोरा तथा तृतीय स्थान विजय सनवाल ने अर्जित किया। समस्त विजयी प्रतिभागियों औऱ नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस् इकाई रामनगर के नगर अध्यक्ष उधम सिंह राठौर, महामंत्री सलीम अहमद, संगठन मंत्री रोशनी पाण्डेय को प्राचार्य प्रोफे.पान्डे एवं जिला समन्वयक ललित मोहन पान्डे द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंत में डॉ. नेगी ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  परमिशन की आड़ में काट डाले सागौन के हरे भरे पेड़" विभाग ने शुरू की जांच".......

 

Leave a Reply