Search
Close this search box.

दुर्गम एंव दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टीम करेगी टीकाकरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी  धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में 45 वर्ष से अधिक की आयु के कोविड -19 टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों को प्रथम एंव द्वितीय डोज लगाने को  मोबाइल टीम लगा दी गई है। मोबाइल टीम द्वारा दुर्गम एंव दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे  वृद्ध, दिव्यांग  व्यक्तियों को भी कोविड  मोबाइल टीम  टीकाकरण करेगी  किया जायेगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी विवेक राय ने हल्द्वानी में कोविड टीकाकरण को  मोबाइल टीमें लगाई गई है। उन्होंने बताया कि काठबांस, दौलाबाजपुर, आमखेड़ा, कुटलिया के 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों  का प्रभात तारा जूनियर हाइस्कूल चोरगलिया में 10 जून को कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी। इसी तरह नयागांव, कटान व खनवाल कटान में लोगों  को 14 व 15 जून को प्रावि भवानीपुर चोरगलिया में, देवपुर दनाई, में 18 व 19 जून प्रावि  देवपुर दनाई चोरगलिया में, खेड़ा के लोगों का  टीकाकरण 10 जून से 12 तथा 14 व 15 जून को रामावि खेड़ा में, लामचौड़ के लोगों  का 10 जून को राईका लामचौड़ में, कठघरिया क्षेत्रवासियों का 14 व 15 जून को राईका कठघरिया, बजवालपुर के  व्यक्तियों का 18 व 19 जून को प्रावि चाँदनी चौक घुड़दौड़ा में तथा कमलुवागांजा क्षेत्र के 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो का 23 व 24 जून प्रावि कमलुवागांजा में टीकाकरण किया जायेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें