काशीपुर (सुनील शर्मा) आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने प्रदेश सरकार पर काशीपुर की लगातार उपेक्षा का आरोप लगाया है। राज्य में आज 17 राज्यमंत्री बनाने पर दीपक बाली ने तंज कसते हुए कहा कि एक बार फिर काशीपुर की जनता का अपमान किया गया है।काशीपुर की भोली भाली जनता को अब अपने इस अपमान का संज्ञान जरूर लेना चाहिए और अब समझ जाना चाहिए कि भाजपा या कोई और दूसरा दल नहीं बल्कि काशीपुर के सम्मान की रक्षा केवल आप पार्टी कर सकती है और वह विश्वास दिलाती है कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर काशीपुर और काशीपुर की महान जनता को वह सम्मान दिया जाएगा जिसके वह वर्षों से हकदार हैं।आप नेता दीपक बाली ने कहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने काशीपुर के किसी भी भाजपा नेता को राज्यमंत्री न बनाकर यह प्रमाणित कर दिया है कि उनकी नजर में न तो यहाँ की जनता और न ही अपनी ही पार्टी के नेताओं से प्रदेश की भाजपा सरकार को कोई लगाव है।आप नेता दीपक बाली ने आश्चर्य जताया है कि मुख्यमंत्री की नजर में क्या काशीपुर का एक भी भाजपा नेता राज्यमंत्री बनने के योग्य नहीं है? उन्होंने कहा कि बीस वर्षों से काशीपुर की जनता लगातार भाजपा की झोली में काशीपुर की सीट डालकर भी खाली हाथ है। श्री बाली ने कहा कि भाजपा और उसके पूर्व व वर्तमान मुख्यमंत्री एक बार नहीं बल्कि कई कई बार काशीपुर का अपमान कर चुके हैं ।प्रथम अपमान तो यह कि काशीपुर के विधायक को बार बार चुनाव जीत कर भी कैबिनेट में स्थान न देना ,दूसराअपमान मुख्यमंत्री द्वारा काशीपुर को जिला बनाने की बजाएं एक छोटा सा कस्बा बताना और अब तीसरा अपमान सत्ता से जाते जाते भी 17 राज्य मंत्रियों की सूची में एक भी नेता का नाम न होना । जबकि इसके विपरीत जो बाजपुर और जसपुर कभी काशीपुर तहसील और विधानसभा का हिस्सा हुआ करते थे उन्हें भाजपा सरकार ने पूरा महत्व दिया है ।बाजपुर से एक कैबिनेट मंत्री और एक दर्जा राज्य मंत्री पहले से ही है और अब जसपुर से दो दो दायित्वधारी बनाये गये हैं। इसका अर्थ स्पष्ट है कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार की नजर में न काशीपुर की जनता के प्रति कोई सम्मान है और ना ही वह काशीपुर में अपने ही नेताओं को कोई सम्मान देने लायक समझती है। श्री बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी काशीपुर की जनता के इस दर्द को बखूबी समझ रही है और वह विश्वास दिलाती है उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही काशीपुर को हर हाल में वह सम्मान दिया जाएगा जिसका वह हकदार है।