उत्तराखण्ड हल्द्वानी

दीपक बल्यूटिया ने काढ़गोदाम में ज़रूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया द्वारा अपने कैम्प कार्यालय, पौलिशीट, काढ़गोदाम में 93 जरुरत मंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया। दीपक बल्यूटिया ने बताया कि कोरोना कर्फ़्यू के चलते लोगों को आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है। आज लगभग 400 जरुरत मंद लोगों द्वारा राशन के लिए अपना नाम लिखवाया  जिन्हें सोमवार प्रातः 10 से दोपहर 12.00 तक राशन वितरित किया जाएगा |  दीपक बल्यूटिया ने बताया राशन वितरण कार्यक्रम 10 मई से लगातार चल रहा है। आज तक लगभग 1700 जरुरत मंद परिवारों को राशन उपलब्ध करा चुका है।कोरोना कर्फ़्यू के बढ़ने से राशन की माँग बढ़ रही है। सरकार को इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए कर्फ़्यू हटाने व बाजार खोलने की रणनीति तैयार करनी चाहिए ताकि आजीविका के संकट से जूझ रहे परिवारों को राहत मिल सके। दीपक बल्यूटिया ने सरकार से माँग की है कि अत्यंत कठिन दौर से गुजर रहे परिवारों को राहत पहुँचाने के लिए उनके बैंक खातों में तत्काल 10-10 हजार रुपये डालकर उनकी सहायता की जाए। राशन वितरण करने में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट, वार्ड अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, कमल जोशी ने विशेष सहयोंग किया।

यह भी पढ़ें 👉  जनता दरबार में स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई शिकायतों का तत्काल निस्तारण करें- सीडीओ

Leave a Reply