मालधन (सलीम अहमद साहिल) तराई पश्चमी डिवीजन रामनगर की रेज दक्षिणी जसपुर में मलकीत सिंह सैनी (लाडी) फॉरेस्ट गार्ड के पद पर रह कर अपनी सेवाओं को निस्वार्थ भाव से वन विभाग को दे रहे है जंगलो में अवैध पातन व वन्यजीवों के शिकार एवम वन्यजीवों की तस्करी को रोकने में अहम भूमिका निभाते रहे है। कई बार अपनी जान को जोखिम में डाल कर लकड़ी तस्करो को साल सागौन, खेर की बेशूमार कीमती लकड़ी के साथ रंगे हाथ पकड़ा हैं। 26 जनवरी के मौके पर लाडी के विभाग के प्रति सराहनीय कार्ये ईमानदार छवि व कुशल कार्यशैली को देखते हुए तराई पश्चमी डिवीजन रामनगर के वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी के द्वारा प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया हैं