Search
Close this search box.

तेज रफ्तार बाइको की आमने सामने भिड़ंत,,,,दो नवयुवकों की दर्दनाक मौत,,,,,एक गंभीर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर में तेज रफ्तार से आ रहीं मोटरसाइकिलों की आमने सामने से हुई भीषण भिड़ंत में मोटर साईकिल सवार तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गये । आसपास के लोगों ने आनन-फानन में तीनों को मानपुर रोड स्थित पास में ही बने एक निजी अस्पताल में पहुंचाया । जहाँ डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरे को गंभीर हालत में भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया है । दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।दरअसल काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुमाऊं कालोनी निवासी 18 वर्षीय उबेश पुत्र नजाकत तथा उसका साथी 15 वर्षीय नवीजान पुत्र नवाबजान आज सुबह करीब नौ बजे एक ही मोटरसाइकिल से कपड़े व जूते खरीदने काशीपुर बाजार आ रहे थे। क्योंकि उनके पड़ोस से दोस्त की रविवार को बरात जानी है। बारात में जाने के लिए ही खरीदारी के लिए काशीपुर आ रहे थे। इसी बीच जसपुर के ग्राम वीरपुरी निवासी संजीव पुत्र सोहन सिंह (22) गढ़ीनेगी स्थित एक मटर प्लांट में ड्यूटी के लिए अपनी बाइक से जा रहा था। तभी मानपुर रोड पर आमने सामने से तीनों मोटरसाइकिल सवार युवकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई । बताते हैं कि दोनों मोटरसाईकिलों कि भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाईकों के परखच्चे उड़ गये । दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार उवेश उसका साथी नवीजान तथा सामने से आ रहे संजीव गंभीर रुप से घायल होकर सड़क पर गिर गये । आसपास के लोगों ने दौड़कर तीनों को आननफानन में मानपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जहाँ डाक्टरों ने कुमाऊं कालौनी निवासी ऊबेश तथा जसपुर के ग्राम वीरपुरी निवासी संजीव को मृत घोषित कर दिया । संजीव वैशाली कालोनी निवासी अपनी मौसी के घर रहकर डयूटी कर रहा था । उधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही एएसपी प्रमोद कुमार, सीओ अक्षय प्रल्हाद कौंडे, कोतवाल संजय पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । जबकि घायल नवीजान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस दौरान सीओ अक्षय प्रल्हाद कौंडे ने बताया कि वाहन चलाते समय हैलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करने के साथ ही वाहन की स्पीड का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिससे दुर्घटना से बचा जा सके।

 

Leave a Comment

और पढ़ें