उत्तराखण्ड हल्द्वानी

तानिया, सुदर्शन व प्रीति नेगी रहे अव्वल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एमबीपीजी कालेज के अंग्रेजी विभाग में लिटररी क्लब ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इवेंट्स एंड इश्यूज रिलेटेड टू इंडियन इंडिपेंडेंस स्ट्रगल एंड फ्रीडम फाइटर विषय पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में तानिया मिश्रा, प्रथम सुदर्शन उपाध्याय द्वितीय और प्रीति नेगी तृतीय स्थान पर रहे।स्लोगन प्रतियोगिता में भानु प्रिया पाठक प्रथम, हिमाशु बल्यूटिया द्वितीय और गुंजन पलड़िया तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में सुदर्शन उपाध्याय प्रथम, भावेश पाठक द्वितीय और षिवानी पौड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में भावेश पाठक प्रथम, अंकित उपाध्याय दूसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ला ने बताया की विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरुस्कार से सम्मानित किया जायगा। प्रोफेसर भारती सिघल, प्रो. नीरू गुप्ता और डा. नीरज रूबाली निर्णायक मंडल में रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. नीलोफर अख्तर ने किया। प्राचार्य प्रो. बीआर पंत ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अंग्रेजी विभाग के लिटररी क्लब को बधाई दी। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डा. महेष कुमार, डा. कविता पंत, डा. कविता बिष्ट, निर्मल मेहता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह्न लगा रही है गली-गली में बिक रही अवैध कच्ची शराब.......

Leave a Reply