लालकुआं (जफर अंसारी) प्रातः लगभग 11.30 बजे डौली रेंज लालकुआ की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर लालकुआ – किच्छा नैशनल हाइवे पर शान्ति पुरी वन बैरियर के पास एक टाटा पिकअप/ छोटा हाथी रजिस्ट्रेशन नंबर UK06 CB 2647 को शीशम प्रकाष्ठ के 08 नग अवैध अभिवहन करने में धर दबोचा । ड्राईवर द्वारा गश्ती स्टाफ के मोटर साईकिल द्वारा पीछा किए जाने पर टक्कर मारने की कोशिश की व मौका देख कर छोटा हाथी को रोड किनारे छोड़कर गन्ने के खेतों में भाग कर ग़ायब हो गया। रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी श्री संदीप कुमार तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री ध्रुव सिंह मर्तोलिया के दिशा निर्देशों में वन उपज के अवैध पातन/ खनन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रकरण की सघनता से जांच की जा रही है तथा वाहन स्वामी का पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक रुप से IFA 1927 की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। टीम में डिप्टी रेंजर श्री मनोज जोशी वन दरोगा श्री शिव सिंह डांगी, श्री दिनेश पंत , श्री सत्येन्द्र नाथ दुबे,सामयिक कर्मी श्री अर्जुन भाकुनी, किशन सुयाल, अमजद खान, श्री सुरेन्द्र अधिकारी आदि थे।