Search
Close this search box.

ड्रोन से होगी प्रवासी पक्षियों की मॉनिटरिंग हो, लगेगी बर्ड फ्लू पर रोक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

खटीमा- (मोहम्मद उस्मान अंसारी) केंद्र सरकार द्वारा बर्ड फ्लू को लेकर जारी की गई एडवाइजरी के बाद वन विभाग द्वारा जलाशयों में प्रवासी पक्षियों की ड्रोन से मॉनिटरिंग होगी। तराई पूर्वी वन प्रभाग में बैगुल डेम, धौरा डेम , नानक सागर तथा शारदा सागर जलाशय में सर्दी के मौसम में सैंकड़ों की संख्या में दूरस्थ क्षेत्रों से विदेशी सैलानी पक्षी प्रवास करते है। देश विदेश से आने वाले सैलानी पक्षियों के प्रवास के कारण एवियन इनफ्लूएन्जा के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा। तराई पूर्वी वन प्रभाग के जलाशयों में विदेशी प्रवासी पक्षियों की ड्रोन से मॉनिटरिंग हुई शुरू। तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि बैगुल, शारदा सागर , नानक सागर और धौरा डैम में अब ड्रोन के माध्यम से प्रवासी पक्षियों की एवियन इनफ्लूएन्जा के लिए माॅनिटरिंग सप्ताह में दो दिन की जायेगी। जिससे जलाशयों में प्रवास पर आए इन पक्षियों की गतिविधियों को नजदीक से नजर रख कर उनके क्रियाकलापों पर नजर रखी जाएगी। वही डीएफओ ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से क्षेत्र की एरियल विडियोग्राफी व फोटोग्राफी कर सघन विश्लेषण किया जायेगा। इससे एवियन इनफ्लूएन्जा के किसी भी प्रकरण के संज्ञान में आने के उपरान्त रोकथाम हेतु त्वरित कार्यवाही की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी के समस्त रेंजो के स्टाफ द्वारा सतर्कता बनाये रखते हुए अपने समीपस्थ पक्षी बाहुल्य क्षेत्रों में नियमित गस्त शुरू की है। वही अभी तक एवियन इनफ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) का कोई भी मामला इस वन प्रभाग में प्रकाश में नहीं आया है।

Leave a Comment

और पढ़ें