हल्द्वानी। मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा करायी गयी राज्य स्तरीय आनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में तृतीय आने पर उन्हें प्रमाण पत्र व ढाई हजार का इनाम दिया गया। ज्ञात हो कि डौली भट्ट गुरू तेग बहादुर सीनियर सेेकेन्डरी स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा है। वह आगे चलकर इंजीनियरिंग करना चाहती है।