Search
Close this search box.

ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर में रामनगर रोड पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। दरअसल मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद की तहसील ठाकुरद्वारा के ग्राम दारापुर  निवासी 20 वर्षीय शिवम सिंह पुत्र सुरेश सिंह बीती रात अपने एक परिचित पोस्ट भांडेरी, पवायां जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश व हाल सैनिक कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय मुक्का पुत्र बचन सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर रामनगर रोड से होता हुआ कहीं जा रहा था। इसी दौरान बांके बिहारी पेट्रोल पंप के समीप तेज़ गति से जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली संख्या यूजीपी 3558 से मोटरसाइकिल की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मुक्का ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि शिवम को लहुलुहान हालत में 108 एंबुलेंस द्वारा काशीपुर के  राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के तत्काल बाद ही आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल के पास से लावारिस खड़ी ट्रैक्टर ट्राली व हादसे में क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर प्रतापपुर चौकी भेज दिया। अकस्मात घटी घटना को लेकर मृतक परिजनों में शोक व्याप्त है। रोड एक्सीडेंट में हलाक हुआ वृद्ध मुक्का अविवाहित था। वह 7 भाई बहनों में दूसरे नंबर का था और पिछले कई वर्षों से यहां सैनिक कॉलोनी में अपने बड़े भाई के साथ रहा करता था। वहीं मृतक शिवम  तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था और नौवीं तक पढ़ाई के बाद वह मेहनत मजदूरी करने लगा था।  उसकी भी शादी नहीं हुई थी।

Leave a Comment

और पढ़ें