काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर के ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में नई शिक्षा नीति को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी “नई शिक्षा नीति कैसे भविष्य में शिक्षा की दिशा और दशा तय” करने में भूमिका निभायेगी नामक विषय पर आधारित थी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कला विभाग के भूतपूर्व डीन प्रोफेसर भगवान सिंह बिष्ट और साई पब्लिक स्कूल और जिला प्रशिक्षण समन्व्यक श्री अरविंद श्रीवास्तव ने की। इसके अलावा कुमाऊँ क्षेत्र के तमाम नामी स्कूलों से प्रिंसिपल और प्रबंधन विभाग से जुड़े लोगों ने भी इस संगोष्ठी में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस संगोष्ठी में वक्ताओं ने बताया कि कैसे नई शिक्षा नीति भविष्य में स्किल्ड बेस्ड़ शिक्षा को बढ़ावा देने में वरदान साबित होगी क्योंकि शिक्षा हमेशा से मानव समाज के लिए वरदान साबित हुई है, साथ ही स्कूलों में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ व्यावहारिक ज्ञान देने पर जोर दिया जायेगा, वहीं अब कॉलेज स्तर पर विद्यार्थियों को शोध क्षेत्र के लिए भी प्रोत्साहित किया जायेगा। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य कुमाऊँ क्षेत्र के शिक्षण और उच्च शिक्षण सस्थानों में न्यू शिक्षा नीति को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने और जागरूक करने का प्रयास किया गया। वहीं आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के चेयरमैन श्री संतोष मेहरोत्रा ने वक्ताओं और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हमारा कॉलेज आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन करने में आगे रहेगा। इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि नई शिक्षा नीति के बाद जो बच्चे शिक्षा की मुख्य़धारा से छूट जाते थे, वो इसके मल्टीपल एंट्री और मल्टीपल एक्जेड़ नियम के कारण दोबारा शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे। इसके अलावा नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को बचपन से ही रोजगारपरक शिक्षा के लिए प्रेरित करने का काम करेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें