हल्द्वानी (जफर अंसारी) पुलिस ने महिला ज्वेलर्स से 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है एक आरोपी राहुल राठौर सितारगंज जेल में बंद है और जेल के अंदर से ही उसने फोन कॉल कर महिला ज्वैलर्स से फिरौती की मांग की थी। महिला ज्वेलर्स का नंबर आरोपियों के हाथ अखबार के जरिए मिला था, महिला ज्वेलर्स ने अखबार में वार्षिक श्राद्ध का इश्तेहार दिया था, वहां से नंबर लेकर महिला ज्वेलर्स से फिरौती की मांग की गई जेल तक मोबाइल और सिम पहुंचाने का काम दो युवतियों ने किया था उनको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि जेल के अंदर मोबाइल कैसे पहुंचा, एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी राहुल राठौर अभी जेल में बंद है उसे पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी साथ ही जो भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी बीच में लिप्त होंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें