उत्तराखण्ड हरिद्वार

जूना अग्नि और किन्नर अखाड़े ने भव्य रूप से किया नगर प्रवेश,,,कुंभ नगरी की अलग ही छटा देखने को मिली

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार (वंदना गुप्ता) कुंभ नगरी हरिद्वार की अलग ही रौनक देखने को मिली जब हरिद्वार की सड़कों पर जूना अग्नि और किन्नर अखाड़े के साधु संत भव्य रुप से नगर में प्रवेश करने पहुंचे श्यामपुर कांगड़ी में जूना अखाड़े की छावनी से जूना अखाड़े के रमता पंच और नागा सन्यासियों के साथ अग्नि अखाड़े के साधु संत और किन्नर अखाड़े के संतो न विधिवत कुंभ का आगाज कर दिया है आज नगर भ्रमण के बाद तीनों ही अखाड़े के साधु संत अपनी छावनी में प्रवेश करेंगे और चार मार्च को भव्य पेशवाई के रूप में अपने-अपने अखाड़ों में पहुंचेंगे कुंभ नगरी हरिद्वार का आज अलग ही नजारा देखने को मिला जब जूना अखाड़े के रमता पंच और नागा सन्यासी शोभा यात्रा के माध्यम से अपनी छावनी के लिए रवाना हुए जूना अखाड़े के नागा सन्यासियों के साथ अग्नि अखाड़े के साधु संत और किन्नर अखाड़े के संत भी मौजूद रहे जूना अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण गिरी का कहना है कि आज जूना अखाड़े द्वारा नगर प्रवेश किया गया नगर प्रवेश में रमता पंच नागा सन्यासी शामिल रहे नगर प्रवेश में किन्नर अखाड़ा के साधु संत दंडी स्वामी सब शामिल रहे इनका कहना है कि आज से हमारे कुंभ की शुरुआत हो गई है जूना अखाड़े के साथ अग्नि अखाड़े के साधु संतों द्वारा भी नगर प्रवेश किया गया अग्नि अखाड़े के श्री महंत साधनानंद ब्रह्मचारी का कहना है कि कुंभ मेले की हमारी प्रारंभिक यात्रा आज निकाली गई इसको हम नगर प्रवेश के रूप में मनाते हैं श्यामपुर के कांगड़ी से नगर प्रवेश शुरू होकर पांडे वाला ज्वालापुर में खत्म हुआ सभी साधु संत पांडे वाला में छावनी में निवास करेंगे उसके बाद 4 तारीख को जूना अखाड़े के साथ पेशवाई निकालेगे हरिद्वार कुंभ मेले में जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़ा भी शाही स्नान करेगा आज किन्नर अखाड़े कि आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और तमाम किन्नर अखाड़ा के संतो ने भी जूना अखाड़े और अग्नि अखाड़े के साथ नगर प्रवेश किया किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का कहना है कि आज किन्नर अखाड़ा जूना अखाड़े के साथ नगर प्रवेश किया अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया इस से सुंदर दिन कोई नहीं हो सकता कि सभी संन्यासी अखाड़ों ने किन्नर अखाड़े को गले से लगाया सभी देवी देवताओं के आशीर्वाद से हमारे लिए कुंभ भव्य रहेगा धर्म नगरी हरिद्वार में अलग ही नजारा देखने को मिला जब जूना अखाड़े के रमता पंच नागा सन्यासियों और अग्नि अखाड़े के साधु-संतों के साथ किन्नर अखाड़े के संत भी मौजूद रहे और यह नजारा आलौकिक ही नजर आया जूना अग्नि और किन्नर अखाड़े द्वारा विधिवत कुंभ की शुरुआत की गई है और 4 मार्च को भव्य रुप से इनके द्वारा पेशवाई निकाली जाएगी जिसमें तीनों ही अखाड़े के साधु संत मौजूद रहेंगे

 

Leave a Reply